RoBoTECH Phone Based Motor Starter

यह सिस्टम एक फोन बेस्ड सिस्टम है, जिसके द्वारा आप अपनी मोटर (सिंगल फेस, थ्री फेस ) को फोन से कंट्रोल कर सकते है, वो भी दुनिया के किसी भी कोने से। इस सिस्टम से मोटर को कंट्रोल बिना कोई रुपये खर्च किए कर सकते है। यानि की सारा कंट्रोल मिस कॉल से होगा।

आवश्यकता:- इस सिस्टम का उपयोग करने के लिये उपभोक्ता को निम्न चीजों की आवश्यकता होगी-
  • नया सिम कार्ड (उस क्षेत्र मे जिस भी कंपनी का नेटवर्क फुल आये उस कंपनी का) ।
  • उपभोक्ता के पास मोबाईल डबल सिम कार्ड वाला।
सपोर्टेड मोटर:- यह सिस्टम निम्न मोटर सपोर्ट करता है-
  • 5hp, 7.5hp, 10hp और उससे ज्यादा।
  • सरफेस मोटर और समर्सीबल मोटर।
सपोर्टेड स्टार्टर:- यह सिस्टम निम्न स्टार्टर सपोर्ट करता है-
  • Dol स्टार्टर.
  • Star Delta स्टार्टर.
  • Oil स्टार्टर.
  • Hammer स्टार्टर.

    विशेषतायें:- इस सिस्टम की निम्न विशेषतायें है-

    1. जब भी लाइट आयेगी (अगर सिस्टम थ्री फेस मे कनेक्ट है तो थ्री फेस लाइट आने पर या अगर सिंगल फेस मे कनेक्ट है तो सिंगल फेस लाइट आने पर) तो सिस्टम उपभोक्ता की फ़र्स्ट सिम पर कॉल करेगा. इससे उपभोक्ता को पता चल जायेगा की लाइट आ गई है।
    2. लाइट आने के बाद जब भी आपको मोटर चलानी है तो सिस्टम मे डाले हुये सिम कार्ड पर कॉल करे, कॉल कुछ रींग्स जाने के बाद ऑटोमेटिक कट जायेगा ओर मोटर ऑन हो जायेगी।
    3. मोटर को ऑन करने पर अगर पाईप मे 30 सेकंड मे पानी आता है तो उपभोक्ता की फ़र्स्ट सिम पर कॉल आयेगा तो यह पता लग जाता हे की मोटर ऑन हो गई है।
    4. मोटर को वापस बंद करनी है तो सिस्टम मे डाले हुये सिम कार्ड पर कॉल करे, कॉल ऑटोमेटिक कट जायेगा और मोटर बंद हो जायेगी तथा बंद करने के बाद उपभोक्ता की सेकंड सिम पर 30 सेकंड बाद कॉल आने पर यह पता चलेगा की मोटर बंद हो गई है।
    5. मोटर चल रही है उसी दोहरान लाइट चली जाती है तो जब भी लाइट वापस आयेगी तब सिस्टम पहले तो उपभोक्ता को फ़र्स्ट सिम पर कॉल करके लाइट के बारे मे सुचित करेगा फिर मोटर ऑटोमेटिक ऑन हो जायेगी तथा जिसने भी मोटर चलाई है (यदि सिस्टम को ऐक से ज्यादा उपभोक्ता चलायेगे) उस उपभोक्ता को फोन करके सुचित करेगा की मोटर फिर से स्टार्ट हो गई है।
    6. सिस्टम की बहुत ही खास विशेषता यह है की मोटर चल रही है ओर उसी दोहरान कुएँ मे पानी खत्म हो जाता है तो मोटर ऑटोमेटिक बंद हो जायेगी ओर जिसने भी मोटर चलायी है उस उपभोक्ता की दूसरी सिम पर कॉल आयेगा ताकि वह समझ जायेगा की कुएँ मे पानी खत्म हो गया है इससे मोटर के बिना पानी के चलने पर जलने की समस्या से पूर्ण रूप से छुटकारा मिलेगा।
    7. इस सिस्टम के द्वारा 6 उपभोक्ता मोटर को कंट्रोल कर सकते है।
    8. मोटर को जिस उपभोक्ता ने चलाया हे तो पानी आने और पानी खत्म होने पर सिस्टम केवल उसी उपभोक्ता को कॉल करेगा बाकी अन्य उपभोक्ता डिस्टर्ब नहीं होंगे.

    ऑपरेटिंग मोड:- मोटर को आप निम्न प्रकार से ऑपरेट कर सकते है-

    1. मोटर को फोन से कंट्रोल कर सकते है।
    2. मोटर को ऑटो से कंट्रोल कर सकते है (इसी सिस्टम मे ऑटो भी लगा हुआ है) । मोटर को बटन से ऑपरेट कर सकते है।

    लाभ:- इस सिस्टम के निम्न लाभ होंगे-

    1. लाइट के आते ही पता चल जायेगा ओर आप कही से भी मोटर को स्टार्ट कर सकते हो।
    2. कुऐ मे पानी खत्म होते ही मोटर ऑटोमेटिक बंद हो जायेगी. इससे मोटर के जलने का खतरा नहीं रहेगा।
    3. सिस्टम को अगर थ्री फेस मे लगाया हे तो सिस्टम जब ही चालू होगा जब फुल थ्री फेस लाइट होगी, इससे मोटर केवल फुल लाइट मे ही चलेगी, तो मोटर के जलने का खतरा नहीं रहेगा।
    4. कुंआ दूर होने पर भी कोई समस्या नहीं होगी क्यूंकि आप जब चाहो तब मोटर को बंद या चालू कर सकते हो, जैसे की चलती हुई मोटर मे पाइप खुल गया हो या पाइप कही ओर लगाना हो तो आप वही से मोटर को बंद कर के यह कर सकते हो।

    उपयोग:-इस सिस्टम के निम्न उपयोग होंगे-

    इस सिस्टम का उपयोग आप घर, खेती, उधोग या किसी भी इलैक्ट्रिकल उपकरण को कंट्रोल करने मे कर सकते है।