इस सिस्टम का उपयोग पानी की टंकी को ऑटोमेटिक भरने मे किया जाता है। इस सिस्टम को लगाने पर पानी की टंकी भरने के बाद मोटर ऑटोमेटिक बंद हो जायेगी और अगर टंकी खाली हो गई हो तो मोटर ऑटोमेटिक स्टार्ट हो जायेगी। मतलब आप को टंकी खाली होने पर मोटर को चालु करने की कोई जरुरत नहीं है और टंकी के भरने पर पानी के व्यर्थ बहने की समस्या से पुर्ण रूप से छुटकारा मिलेगा।