RoBoTECH Phone Based Motor Starter
यह सिस्टम एक फोन बेस्ड सिस्टम है, जिसके द्वारा आप अपनी मोटर (सिंगल फेस, थ्री फेस ) को फोन से कंट्रोल कर सकते है, वो भी दुनिया के किसी भी कोने से। इस सिस्टम से मोटर को कंट्रोल बिना कोई रुपये खर्च किए कर सकते है। यानि की सारा कंट्रोल मिस कॉल से होगा।
RoBoTECH Water Level Control System
इस सिस्टम का उपयोग पानी की टंकी को ऑटोमेटिक भरने मे किया जाता है। इस सिस्टम को लगाने पर पानी की टंकी भरने के बाद मोटर ऑटोमेटिक बंद हो जायेगी और अगर टंकी खाली हो गई हो तो मोटर ऑटोमेटिक स्टार्ट हो जायेगी।